मोहम्मदपुर मेन रोड से बाइक पर देसी शराब की खेप जा रही थी पुलिस को देख बाइक छोड़ हुए फरार
रुपेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर के पास मेन रोड पर सोन दियारा इलाके से एक बाइक पर देसी महुआ शराब 30 लीटर लेकर रोड के रास्ते से जा रहे थे शराब माफिया पुलिस को नहीं देखे थे। अचानक पुलिस उनके आगे जा खड़ी हुई उतनी ही देर में शराब माफिया मोटरसाइकिल छोड़कर और फरार होने में कामयाब रहा पुलिस उसको खोजने में जुटी है। पुलिस के हाथ से छूटने के बाद कोई युवक क्या पकड़ में आता है कभी नहीं वह तो शराब माफिया बहुत ही तेज रफ्तार से भागकर और सोन नदी के तटवर्ती इलाके में जा निकला पुलिस खोजबीन जारी कर दी है वही मोटरसाइकिल पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर दी है मोटरसाइकिल हीरो होंडा ब्लैक कलर के पकड़ी गई है जिस पर 30 लीटर देसी महुआ शराब लगी हुई थी देसी महुआ और मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर लिया है और उस पर कार्रवाई करने में लगी है कब तक शराब माफिया पकड़ी जाते हैं बरहाल बाद देखने वाली होगी।