
भोजपुर में शादी समारोह के दौरान नही थम रहा है हर्ष फायरिंग की घटना
सोशलमीडिया पर एक और हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल
जयमाला के वक्त की जा रही है हर्ष फायरिंग,चौरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
घटना 28 अप्रैल की रात चौरी थाना के कंपहरी गांव की है
पीरों डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए कहा थाने में मामला किया गया है दर्ज,जल्द अभियुक्त की होगी गिरफ्तारी
विकास सिंह /आरा:-बिहार में आयोजित शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना थमने का नाम नही ले रहा है। शादी विवाह में अपनी शान व स्टेटस समझ की जा रही हर्ष फायरिंग में अब तक कई लोगो की जान भी जा चुकी है और कई लोग जख्मी होकर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग फायरिंग करने से बाज नही आ रहे है। कुछ ऐसा ही हर्ष फायरिंग का एक वीडियो भोजपुर जिलें में भी सोशलमीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां चौरी थाना क्षेत्र के कंपहरी गांव में शादी समारोह में जयमाल के समय एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर फायरिंग कर रहा है।वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक पहले पिस्तौल से फायरिंग करने की कोशिश कर रहा है लेकिन गोली मिस फायर हो जा रही है।फिर उसके बाद वो दुबारा जैसे ही पिस्टल से गोली निकालने का प्रयास कर रहा है उसी दौरान फायरिंग हो जा रही है और गोली वहां छत पर खड़े होकर जयमाला देख रही एक बच्ची को छुते हुए निकल गई। वीडियो में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का भी माहौल नजर आ रहा है। इसके बाद सब कुछ सामान्य हो जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो पिछले 28 अप्रैल का बताया जा रहा है। जो कंपहरी गाँव निवासी राम सिद्ध सिंह के घर उनकी बेटी की बारात आई हुई थी। जिसमें गांव का ही एक युवक पिस्तौल से हर्ष फायरिंग कर रहा था ।इसी दौरान छत से बारात देख रही एक लड़की को गोली छू कर निकाल गई इस घटना में वह मामूली रूप से घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घायल लड़की यास्मीन खातून कंपहरि गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी की पुत्री है। जबकि सुत्रों की माने तो इस घटना में हर्ष फायरिंग कर रहे युवक का भी फायरिंग के दरम्यान हाथ फट गया है। वही इस मामले के संबंध में पिरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने फोन पर घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरस हो रहा वीडियो शादी समारोह का है। जहां कंपहरी गांव में हर्ष फायरिंग की गई थी। इस मामले में स्थानीय थाना में उक्त युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।जिसका केस नम्बर 52/21 है। इसमें आर्मस एक्ट का केस दर्ज किया गया है और वीडियो के आधार पर शिनाख्त कर उसकी गिरफ्तारी के लिए लागातार छापेमारी की जा रही है। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो जिले में लगातार हो रही हर्ष फायरिंग की घटनाओं के बाद भी पुलिस द्वारा इस पर रोक नहीं लगा पाना कहीं ना कहीं प्रशासनिक विफलता माना जा रहा है।