
लॉकडाउन उल्लंघन पर मॉल को किया गया सील
विशाल दीप सिंह/ गडहनी : – आरा सासाराम मुख्य मार्ग स्थित गडहनी बाजार के कपडा ब्यवसाइयों पर लाॅकडाउन का कोई असर नही पड रहा है।अधिकारियों द्वारा बार बार निर्देश देने के बावजूद भी कुछ दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे। लाॅकडाउन मे आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकान को ही सुबह के 11 बजे तक खोलने का निर्देश है। बावजूद निर्धारित समय के बाद भी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर रोजाना आवश्यक दुकान के साथ-साथ गैर जरूरी सामान की प्रतिबंधित दुकानें भी खुल रही है। इसको लेकर रबिवार को भी बाजारों में अन्य दिनों की तरह दुकानदार व पुलिस के बीच आंख-मिचौली का खेल चलता रहा। रबिवार को सुबह मे अंचलाधिकारी उदय कान्त चौधरी, गडहनी थाना के एसआई जय राम रजक की गश्ती गाड़ी जिस-जिस रास्ते से गुजर रही थी उसे देख गैर जरूरी सामान की दुकान की शटर धड़ाधड़ गिरने लगती थी। वही गाड़ी के आगे निकलते ही दुकानदार सामान की बिक्री में जुट जा रहे थे। पुलिस के साथ दुकानदारों का यह लुका-छुपी का खेल आखिरकार प्रियांशु बस्त्रालय पर रबिवार को भारी पड़ ही गया।लाॅकडाउन उल्लंघन मामले मे अधिकारियों ने दुकान को सील कर दिया। इस दौरान सील की खबर से अन्य दुकानदारों में खलबली मच गई। साथ ही दुकानो की शटर धड़ाधड़ गिरने लगा।