पीएचसी में दो काउंटर बनाने की लोगों ने आवाज उठाईं
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा मनिछपरा में कोरोना वैक्सीन लेने के दौरान रविवार को वैक्सिंग केंद्र पर पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। इस दौरान एक ही काउंटर से महिला व पुरुषों को वैक्सीन दिया जा रहा था। जबकि रविवार को 18 से 44 वर्ष के 400 लोग कोरोना वैक्सीन लेने की रजिस्ट्रेशन कराया था।लेकिन इतनी संख्या में कोरोना के वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे लोगों के लिए मात्र एक ही वैक्सीन काउंटर बनाया गया था। इससे वैक्सीन लेने पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान वैक्सीन लेने के बाद लोगों को बैठने की जगह तक नहीं थी। बहुत लोग तो वैक्सीन लेने के बाद सीधे लोग घर पहुंच गए। जबकि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन लेने के बाद वैक्सीन केंद्र पर ही 30 मिनट तक बैठना है। बताया जाता है कि कुछ मेडिकल दुकानदार के दलालों के माध्यम से लोगों को वैक्सीन दिलाया जा रहा था। इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद आनन-फानन में बड़हरा थाना पुलिस को पीएचसी केंद्र पर बुलाना पड़ा। इस दौरान वैक्सीन केंद्र पर घंटों अफरा-तफरी मची रही। पुलिस के आने के बाद शांति व्यवस्था कायम हो सका। जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बीसी में शामिल होने को ले स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केंद्र पर नहीं पहुंचे थे। हंगामा कर है लोगों की मांग थी की महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया जाए। अगर दो काउंटर बनाया जाता तो कड़ी धूप में लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता। वहीं कुछ लोगों ने बताया एक दिन में 400 लोगों को वैक्सिंग लगाना है। बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ही काउंटर बनाया गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़। वही वैक्सीन केंद्र पर लोगों की भीड़ सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थी। इस दौरान लोग सरकार द्वारा जारी सोशल डिस्टेंसिग व गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। जबकि स्थानीय पुलिस पीएचसी मनिछपरा बड़हरा के वैक्सीन केंद्र पर मौजूद रहे।