बस व बाइक मे जोरदार टक्कर दो युवक गंभीर जख्मी, रेफर
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के आरा पटना मुख्य मार्ग पर कुलहड़िया गांव के समीप सड़क मार्ग पर बस व बाइक मे जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें दो बाइक सवार युवक गंभीर जख्मी हो गए जो कि एक की हालत गंभीर बताया गया है।मिली जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक आरा से अपने घर पटना जिले के मनेर लौट रहे थे।जहाँ कुलहड़िया गांव के समीप कोईलवर की ओर से आरा जा रहे बस ने जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे दोंनो बाइक सवार युवक गंभीर जख्मी हो गए।सड़क मार्ग पर दुर्घटना होते ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।जो कि सड़क मार्ग से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस की सूचना दी जो पुलिस ने आननफानन मे ईलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले गई।जिसमें एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है व पुलिस ने जख्मी हुए युवक के घर सूचना दी।वहीं पुलिस ने बस व छतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आई।आपको बता दें कि अनियंत्रित वाहनों के परिचालन शुरू हो जाने से आए दिन सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो गई है।पुलिस ने जब्त वाहनों को छानबीन शुरू के साथ ही कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।