देश के तमाम हिस्सों में लॉक डाउन है उसके बावजूद भी पैदल चलकर अपना मंजिल को सफर करते हुए मुसाफिर गया पहुंचे!
संवाददाता अशोक शर्मा/गया
गया में लॉक डाउन के दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है ऐसे में इन मजदूरों का सहारा रेलवे ट्रैक बना है ।आज तेलंगाना के हैदराबाद के 5 मजदूर रेलवे ट्रैक के सहारे गया जंक्शन पहुँचे।मजदूरों ने बताया की कोरोना को लेकर जँहा वे ठहरे थे। मकान मालिक ने भगा दिया तो पिछले 28 मार्च को वह हैदराबाद से कटिहार जाने के लिए पैदल ही चल पड़ा।इस बीच कंही कंही ट्रक का सहारा भी लिया उसके बाद रेलवे ट्रैक पर पैदल चलना शुरू कर दिया ।बताया कि 10 दिन में हैदराबाद से गया पहुँचे है 5दिन और लगेगा कटिहार अपने घर जाने में।

गया आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रेलवे ट्रैक पर आते देख सभी 5 मजदूरों को रोका गया है।बताया कि कंट्रोल रूम में फोन किया गया जँहा एम्बुलेंस से इसे क्वारेंटाईन सेंटर भेजा जाएगा।
बाइट- अनवर सिमी सिद्दकी, आरपीएफ इंसेक्टर
रिपोर्ट-बादल कुमार,गया से