
आरा में अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर दो हत्या की घटनाओं को दिया अंजाम
विकास सिंह/आरा:-आरा में अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर अपराधियों ने हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है.गुरुवार की देर शाम धोबहां ओपी के पिपरा गांव में एक शख्स की घर में घुसकर हत्या करने के बाद हत्या की ये दूसरी वारदात को अपराधियों ने मुफस्सिल थाना इलाके के बरौली गांव में अंजाम दिया जिसके बाद से ही इलाके में सनसनी है.घटना उस वक्त घटी जब युवक घर से शौच के लिए निकला था तभी पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसके मुंह मे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.युवक का नाम मुफस्सिल थाना के बरौली निवासी विक्की यादव बताया जा रहा है.घटना के बाद जख्मी हालत में युवक को लेकर उसके घरवाले ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.वहीं घटना की वजह के बारे में मृतक के परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.वही दूसरी घटना आरा में गुरुवार की देर शाम घर की छत पर सोए 30 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.घटना आरा सदर अनुमंडल के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहां ओपी के पिपरा गांव की है.मृतक का नाम पिपरा गांव निवासी घूरा सिंह के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय सिंह बताया जा रहा है जो घटना के वक्त अपने घर की छत पर सोए थे. हत्या का आरोप मृतक के पड़ोस में रहनेवाले देवेश सिंह नामक एक शख्स पर लगा है जिसने सोई अवस्था में धनंजय के घर की छत पर जाकर उंसके सीने में ताबड़तोड़ गोलियां उतार दी.घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.वहीं जख्मी धनंजय को लेकर उसके परिवार वाले ईलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.हत्या का कारण पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है.बताया जाता है की मृतक और आरोपी के बीच लंबे समय से 3 से 4 लाख रुपये को लेकर विवाद चला आ रहा घा जिसको लेकर आज पड़ोस के रहनेवाले आरोपी देवेश सिंह ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि इस बारे में कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नही है.फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।