मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, 3 जख्मी

एहराज अहमद/सहार :- शुक्रवार का दिन स्थानीय प्रशासन के लिए सिर दर्द भरा रहा जहां एक ओर सुबह सड़क दुर्घटना के बाद प्रशासन ने सोन नदी पुल पर मोर्चा संभाला तो वहीं दूसरी ओर दोपहर होते ही स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्री चक गांव में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। जिससे सूचना मिलते ही सहार प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी व सहार थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह स्थिति की गंभीरता को समझते हुए आनन-फानन में दल बल के साथ पहुंचकर मामले को गंभीर होने से बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्री चक में गुरुवार के दिन एक वैवाहिक कार्यक्रम में द्वार लगने के दौरान बाजा देखने पहुंचे गांव के ही कुछ लोगों के पक्षों के बीच अपशब्द बोलने को लेकर तू तू मैं मैं हो गई तत्पश्चात दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गई थी। जहां शुक्रवार के दिन दोपहर के समय दोनों पक्षों के बीच फिर से एक बार मारपीट हो गई। हालांकि वही कुछ ग्रामीणों के द्वारा इस मामले में प्रेम प्रसंग की भी बात कही जा रही है। मारपीट के दौरान एक पक्ष से मिश्री चक निवासी गंगा दयाल के पुत्र रवि रंजन कुमार व दूसरे पक्ष से अलाउद्दीन के पुत्र मोहम्मद मारूफ तथा रोजा दिन मिस्त्री के पुत्र तौफीक आलम जख्मी हो गए। मोहम्मद मारूफ को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद सीटी स्कैन के लिए आरा रेफर किया गया है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू प्रसाद भी मौके पर पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ शांति व्यवस्था कायम रखने एवं कानून को अपने हाथों में नहीं लेने का आह्वान किया। सहार थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया की फिलहाल किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल स्थिति सामान्य है ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275