गंगा नदी में तीन शव बहते लोगों ने देखा मचा हड़कंप
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली गंगा नदी में स्थानीय लोगों तीन शव को पानी में बहते हुए देखा।शव गंगा नदी मिलने की खबर गांव के आसपास आग की तरह फैल गई।साथ ही में शव को सोशल मीडिया में वायरल होने की सूचना मिली है।सूत्रो के अनुसार समाचार लिखे जाने तक स्थानीय मछुआरों के द्वारा गंगा नदी से दो शव को बाहर निकाल दिया गया है और एक शव को खोजबीन शुरू हो गई है।स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पहचान करने में जुटी।