
अवैध बालू लदे 7 ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर सड़क मार्ग के समीप बालू धंधेबाजो ने बालू स्टाक कर अवैध बालू लोड कर संयुक्त आपरेशन मे अधिकारियों के द्वारा चार ट्रक बिना चालान के ओवरलोड व दूसरी कार्रवाई कोईलवर कपिलदेव चौक के समीप तीन पासिंग धंधेबाजो के ट्रक स्थानीय पुलिस व खनन पदाधिकारी ने पकड़ा।मिली जानकारी के अनुसार लगातार बिना चालान के पासिंग कराने वाले धंधेबाजो ने हजारों ओवरलोड बालू लदी ट्रक व ट्रैक्टर को कोईलवर कपिलदेव चौक सड़क मार्ग से लेकर बबुरा बाजार तक रोजाना पुलिस के ड्यूटी में रहने के बावजूद बालू पासिंग धंधेबाजो की चांदी है और बिहार सरकार के करोड़ों रुपये की नुकसान हो रहा।पुलिस व खनन विभाग के इस कारवाई बालू माफिया और पासिंग गिरोह में काफी भय के साथ ही अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है।छापेमारी मे खनन पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस, बड़हरा पुलिस सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।