सहार अरवल पुल पर हुई दर्दनाक हादसे में दो की मौत एक जख्मी

अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने फुटपाथ पर पैदल चल रहे तीन लोगों को कुचला

एहराज अहमद/सहार :-शुक्रवार सुबह सहार अरवल पुल पर तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो चालक की लापरवाही से दर्दनाक हादसा घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहार अरवल पुल पर बने फुटपाथ पर कुछ लोग अरवल दिशा की ओर पैदल जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार सहार की ओर से अरवल की ओर जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर क्रॉस करते हुए रेलिंग पर जा चढ़ी। जिसकी चपेट में स्थानीय नवीन टोला निवासी तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। स्थिति इतनी भयावह थी कि एक युवक स्कॉर्पियो के झटके से करीब 50 फीट नीचे पुल से जा गिरा। वहीं दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी और सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया जहां स्थानीय नवीन टोला निवासी श्याम बिहारी चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र विजेंदर चौधरी की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया। जहां युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। वहीं दूसरे जख्मी सीता चौधरी के 55 वर्षीय पुत्र गंगा विशुन चौधरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई। वहीं तीसरे जख्मी का इलाज स्थानीय सीएचसी में जारी है जो खतरे से बाहर बताया जाता है। इस प्रकार करीब 6:30 बजे सुबह में हुई इस दर्दनाक घटना में इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक ये ग्रामीण रैयती लेने बालू घाट जा रहे थे। वहीं गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सहार अरवल पुल को घटनास्थल पर जाम कर दिया। बाद में सड़क मार्ग को जाम कर रहे परिजनों और ग्रामीणों को माले व स्थानीय नेताओं का साथ मिला जहां लोगों ने मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा कुमारी व सहार अंचलाधिकारी के साथ साथ स्थानीय पुलिस, अजीमाबाद थाना की पुलिस व चौरी थाने की पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने व जाम हटाने का भरपूर प्रयास किया गया परंतु लोग मौके पर चेक दिलाने की मांग करते रहे। करीब 5 घंटे बाद अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी व प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मृतकों के आश्रितों को 4 लाख आपदा राहत से तथा ₹20 हज़ार पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया। जिसके बाद करीब 12:30 बजे जाम हटाया जा सका। जाम स्थल पर भाकपा माले प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती,पूर्व प्रखंड प्रमुख व माले नेता मदन सिंह,भाजपा नेता घनश्याम राय, सामाजिक कार्यकर्ता विमल मौआर सहार पूर्वी की पूर्व जिला पार्षद मीना कुमारी,राजद नेता एजाज अहमद,बसंत कुमार, इमरान अली,सामाजिक कार्यकर्ता चंदन कुमार कुमार मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275