अवैध बालू घाट कब्जा के लिए जमकर फायरिंग हताहत नहीं
रमेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के कमालुचक दियरा इलाके मे कोरोना संक्रमण मे बिहार बंदी के दौरान दबंग बालू माफियाओं के द्वारा विगत दिनों बुधवार को सेमरा अवैध बालू घाट कब्जा को ले बदमाशों के द्वारा जमकर फायरिंग व दूसरे बालू माफिया के बालू उत्खनन कर रहे पोकलेन मशीन छतिग्रस्त व चालक को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू माफिया बुधवार की सुबह सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन करने व कब्जा के लिए दोनों ओर सैकड़ों राउंड फायरिंग शुरू कर दिया व एक पोकलेन मशीन के छतिग्रस्त करने के साथ ही चालक को मारपीटकर जख्मी कर दिया।हालांकि भीषण गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।लेकिन दियरा क्षेत्र में खेती कर रहे किसानों के बीच गोली लगने के डर से भगदड़ मच गई व अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।सूत्रों के अनुसार अवैध बालू घाट कब्जा करने के लिए प्रतिदिन सोन नदी के दियरा इलाके में बालू माफियाओं के द्वारा फायरिंग की जा रही है।जिससे स्थानीय किसानों के बीच दहशत फैल गया है।