
भोजपुर में रंगबाज दारोगा की करतूत,महिलाओं के साथ खुलेआम की गाली-गलौज,मोबाइल छीन सड़क पर फेंका
विकास सिंह/आरा:– भोजपुर में पुलिस वर्दी के नशे में चूर है.दो दिन पहले खुद को न्याय का देवता समझ थानाध्यक्ष के थाना परिसर में ही छेड़खानी के आरोपियों की युवती से पिटाई कराने का मामला सामने आया था जिसके बाद एक बार फिर एक दारोगा के वर्दी की हनक के बीच खुलेआम महिलाओं के साथ गाली-गलौज और बदतमीजी का वीडियो सामने आया है जिसमे दारोगा जी महिलाओं को खुलेआम गालियां और धमकी देते नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में दारोगा जी सभी के सामने उन महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए उनका मोबाइल भी छीनकर सड़क पर फेंकते नजर आ रहे हैं.पूरे मामले का वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है जिसके बाद इस रंगबाज दारोगा की करतूत देख हर कोई हैरान है.ये दारोगा और कोई नही गड़हनी थाना के थानाध्यक्ष संतोष रजक बताये जा रहे हैं जो गुरुवार को लॉक डाउन का पालन कराने गड़हनी बाजार की ओर निकले थे.तभी एक दुकान खुली देख वो थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उस जगह पहुंच गए और दुकान के पास खड़ी महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने लगे.थानाध्यक्ष वर्दी की गर्मी में इतने चूर थे कि उन्होंने दुकान की मालिक उस महिला के साथ मौजूद अन्य महिलाओं को भी भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी.इतने से मन नही भरा तो दारोगा जी ने उन महिलाओं को पीटने तक कि बात कह डाली.जब महिलाओं ने दरोगा का विरोध करते हुए अपने मोबाइल से उनका वीडियो बनाना चाहा तो दारोगा जी ने उनका मोबाइल छीन सड़क पर फेंक दिया और दुबारा महिलाओं को धमकाते हुए वापस लौट गए.इस घटना के बाद रंगबाज दारोगा की इस करतूत का वीडियो गड़हनी इलाके में जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई इस रंगबाज दारोगा की करतूत से नाराज है.