भागड़ नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत,पसरा मातम
रमेश/बड़हरा:- स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़हरा भागड़ नदी में बुधवार के दिन एक अधेड़ व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।जो इस दौरान परिजनों में अफरातफरी के साथ ही कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार राम कुमार राम भागड़ नदी के उस पार सब्जी का खेती करता था। सोमवार की रात्रि मे खेत देखने के लिए मृत किसान घर से भागड़ नदी के उस पार गया हुआ था। इस दौरान ही भागड नदी में किसान की डूबने की बातें परिजन बता रहे हैं। बताया जाता है कि बड़हरा थाना पुलिस ने अधेड़ राम कुमार राम 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय कामेश्वर राम के शव को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया।वहीं मृत किसान के शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान किसान के पत्नी राजकुमारी देवी, दो पुत्री और एक पुत्र का रो रो कर बुरा हाल हो गया है साथ साथ बड़हरा गांव के ग्रामीणों मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो।