174 लोगों को दी गई वैक्सीन और तीन मिले पॉजिटिव
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- गड़हनी भोजपुर पूरे देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को वैक्सीन दी जा रही है आज 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन दी गई सारे लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन पहले से ही कराया थे कुल मिलाकर 174 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र में पहले से लोगों में वैक्सीन के प्रति पॉजिटिव सोच आ गई है अब सारे लोग वैक्सीन जल्द से जल्द लेना चाहते हैं । वहीं एन्टीजेन किट के माध्यम से 191 लोगो का जाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे जांच किया गया। गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रीता शर्मा द्वारा बताया गया कि एन्टीजेन किट जाँच के माध्यम से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनको किट दवा उपलब्ध करा कर होम आइसोलेट कर दिया गया है साथ ही उनको स्वास्थ्य केंद्र का फोन नंबर भी दी गई है कोई भी परेशानी आने पर हमारे स्वास्थ्य कर्मी उनकी मदद करेंगे ।डाॅ शर्मा ने बताया की 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को वैक्सीन लेने के पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है । पहले के अपेक्षा लोगों मे जागरूकता आया है, अपने आप को सेफ रखकर इस कोरोना के जंग मे कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। गाँव गाँव मे जन जागरूकता चलाया जा रहा है।इस लडाई मे सबका सहयोग सराहनीय है।