तेघड़ा पंचायत के कोईया वाड एक में एक परिवार के चार घर कर खाक हो गया
सभी पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलेगे 9800रुपये
संवाददाता जगन्नाथ दास/सालमारी/कटिहार
कटिहार:–सालमारी ओपी अंतर्गत तेघड़ा पंचायत के कोईया गांव में आग लगने से एक परिवार के चार घर जलकर खाक हो गए।प्राप्त सुचना अनुसार खाने बनाने के क्रम में चूल्हे से आग की चिंगारी निकली और घर को अपने में चपेट में ले लिया।जिससे घिसिया देवी पति झबड़ा सिंह के घर पूरी तरह जल गए तथा घर मे रखा अधिकांश सामान जल खाक हो गए घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है। घर में रखें सभी सामान भी जलकर खाक हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही तेघड़ा पंचायत की मुखिया जुली देवी तथा मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह टिंकु सहित कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

फिर घटना की जानकारी अंचल अधिकारी शंभूनाथ राम को दी गई अंचल अधिकारी द्वारा तुरंत अंचल निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि घटनास्थल पर पहुंचकर कितने परिवार का घर जलकर राख हुआ है उनकी तत्काल सूचना कार्यालय को भेजें अंचल अधिकारी के निर्देश पर अंचल निरीक्षक हफीजुल रहमान आगलगी में हुए नुकसान का आंकलन करने पहुंचे।उन्होंने कहा कि पीड़ितों को विधिसंवत मदद दी जायेगी।वहीं अंचल पदाधिकारी शंभु नाथ राम नें कहा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। सरकारी प्रावधान के अनुसार परिवारों के बीच जांच के उपरांत 9800 रुपया की राशि दी जाएगी।