
ग्यारह बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- बबुरा कोईलवर फोरलेन फूहां सड़क मार्ग से स्थानीय पुलिस ने अवैध व ओवरलोड बालू लदे ट्रक को पकड़ा।स्थानीय थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने बताया कि जिसमें दस बालू चालान ओवरलोड ट्रक व एक बिना चालान के ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया।पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर कानूनी कार्यवाही के लिए खनन पदाधिकारी को सौंप दिया।पुलिस के इस कारवाई से अवैध बालू लदे वाहन चालकों व धंधेबाजो मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।हालांकि स्थानीय थाना क्षेत्र में सेमरा, फूहां, कमालुचक सोन दियरा मे धड़ल्ले से बालू उत्खनन उत्खनन जारी है जो कि स्थानीय पुलिस रोकने में विफल साबित रहा।ट्रक को जब्त करने के दौरान थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह, एएसआई राजेंद्र पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।