अनियंत्रित बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी ठोकर जख्मी
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र के आरा बड़हरा मुख्य सड़क मार्ग पर भुसहुला गांव मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दिया।जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि साइकिल सवार भुसहुला गांव निवासी कृष्णा प्रसाद साइकिल से आरा से आ रहा था। इस दौरान बड़हरा की ओर से बेकाबू बाइक सवार ने भूसौला मोड़ के समीप साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दौरान ही कृष्णा प्रसाद जख्मी हो गए।स्थानीय लोगों ने आनन-फानन मे जख्मी कृष्णा को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी बड़हरा लेकर चले गए। बाद में सूचना पाकर बड़हरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को जप्त कर लिया।