पीएनबी बैंक से पैसा निकालने आए एक व्यक्ति को हेराफेरी करने वाले गिरोह ने लूटा
रुपेश/कोईलवर:- कोईलवर के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से पैसा निकालने के लिए के एक अधेड़ व्यक्ति पहुंचे थे। वह व्यक्ति ने ₹50 हजार की कोईलवर बैंक से निकासी किए और अपने भतीजा कहां की गिन लो उसके बाद सीढ़ पर ही खड़े होकर और पैसा को गिनने लगे इसी दरमियान हेरा फेरी करने वाले गिरोह सीढ़ी के पास पहुंचे। चेंज कराने को लेकर उस लड़के से हेरा फेरी के गिरोह के एक व्यक्ति चेंज करने को कहा। उतनी ही देर में थोड़ी सी भीड़ होने लगी तो हेरा फेरी के दूसरे युवक ने कहा कि यहां भीड़ भाड़ हो रही है नीचे चलो। नीचे आने के बाद दो 2000 के नोट दिखा कर और लड़का से सारा पैसा अपने हाथों में लेकर और हेराफेरी गिरोह गिनने लगे। उतनी ही देर में बच्चे के हाथ में दो दो हजार के दो नोट और सो सो के नोट कब बंडल पकड़ा कर और 44 हजार लेकर हुए फरार। कुछ देर के बाद लड़का अपना पैसा दोबारा जब गिनने लगा तो पैसा गायब सा हो गया और उसे 2000 के दो नोट और 500 के नोट अपने हाथों में पाएं। थोड़ी ही देर में कोइलवर थाना पहुंचकर और थानेदार से इस बारे में बताया थानेदार अपने थाना छोड़कर और बैंक में पहुंचा पहुंचकर और बैंक की सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया लेकिन सिढ़ी के पास सीसीटीवी कैमरा धुंधला दिखाई दे रहा है इसी कारण अभी तक पुलिस के चंगुल से बचता फिर रहा है लेकिन पुलिस बाज नहीं आई है वही दूसरी जगहों के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं और बहुत जल्द ही कोईलवर थाना अध्यक्ष कुंवर गुप्ता हेरा फेरी गिरोह को पकड़ेंगे। थाना अध्यक्ष की ने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है छानबीन जारी है बहुत जल्द हेरा फेरी गिरोह को पकड़ेंगे। वही मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि। कोइलवर थाना क्षेत्र के काजीचक का निवासी मोहित चंद्र राय बताए जा रहे हैं जो अपनी बेटी की शादी को लेकर पैसा निकालने को कोइलवर के पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचे थे।