महाराजा कॉलेज के प्रोफेसर को मिला बेस्ट प्रोफेसर आफ द ईयर का अवार्ड
शुभम सिन्हा/आरा :- कोरोना के बीच एक अच्छी खबर शिक्षा क्षेत्र से आई।शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो संजय कुमार को सम्मान मिला है। काईट्स प्रोडक्शन की तरफ से एशियन एजुकेशन अवार्ड 2021 के लिए महाराजा कॉलेज, आरा के शिक्षक डॉ संजय कुमार को दिया गया। वर्चुअल मोड में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई। अवार्ड के रूप में एक सम्मान पत्र तथा मेमेंट़ो भेंट किया गया। संप्रति डॉ संजय कुमार स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष , समन्वयक नैक, सहायक समन्वयक ,अध्ययन केंद्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय, सचिव, महाराजा कॉलेज शिक्षक संघ, सचिव, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शैक्षिक संघ आरा के रूप में कार्यरत हैं।