धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू उत्खनन व बालू लदे वाहनों के परिचालन पुलिस विफल
पुलिस चेक पोस्ट पर अधिकारी मिले गायब
रमेश/बड़हरा:- बबुरा कोईलवर फोरलेन स्थित बबुरा चौक पर बने अस्थायी पुलिस चेक पोस्ट पर सभी अधिकारी गायब रहे।मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर अधिकारियों के द्वारा अवैध बालू के खनन और ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु बबुरा_कोईलवर फोरलेन पर बबुरा चौक पर बना चेक पोस्ट बंद पड़ा है।जिससे अधिकारियों की लापरवाही के कारण चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी अक्सर गायब रहते हैं। इसके कारण अवैध बालू उत्खनन व ओवरलोड बालू वाहनों की जांच नहीं हो रही है। जिसका नतीजा हो रहा है कि अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है। आपको बता दें कि बीते एक मई को डीएम और एसपी द्वारा संयुक्त आदेश निकाल बबुरा चेक पोस्ट पर पुलिस अफसरों व जवानों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।लेकिन भोजपुर एसपी व डीएम के आदेश के अनुसार बबुरा चेक पोस्ट पर तीन पालियों में मजिस्ट्रेट सहित पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाई है। इसके लिए अफसरों और पुलिसकर्मियों की सूची भी तैयार की गई है।जिसमें बड़हरा और कोईलवर थाने के अफसरों का नाम शामिल है। मजिस्ट्रेट के रूप में भी कुछ अफसर शामिल हैं।लेकिन इसके बावजूद चेक पोस्ट पर एक दो अधिकारियों को छोड़कर बंद पड़ा है और सभी अधिकारी गायब नजर आ रहे हैं।हालांकि सूत्रों की मानें तो एक कोईलवर थाना के पुलिस अफसर एएसआई नंद गोपाल सिंह व एक मजिस्ट्रेट डयूटी आते हैं और चले जाते हैं।इधर अवैध बालू उत्खनन व ओवरलोड बालू लदे वाहनों के परिचालन जोरो पर है।