
पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया भूख हड़ताल
विकास सिंह/आरा:-जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी और पुलिस द्वारा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने के विरोध में पूरे बिहार भर में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता एवं सदस्य एक दिवसीय भूख हड़ताल पर चले गए थे। भूख हड़ताल कर रहे हैं युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि सरकार अपनी मनमानी करने पर उतर पड़ी है,जनता के लिए कुछ नहीं कर रही है और किसीको करने भी नहीं दे रही है। पूरे बिहार भर में एंबुलेंस घोटाला,दवाइयों का कालाबाजारी जारी है जिसके उजागर करने पर पप्पू यादव जी को सजा मिली है।इससे साफ जाहिर होता है को यह सरकार पूरी निकम्मी और अपनी दोषी पदाधिकारियों को बचाने में लगी हुई है जब तक पप्पू यादव रिहा नहीं होंगे पूरे बिहार भर में आंदोलन होगा।