
लोजपा नेता ने संवाददाता सम्मेलन कर पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध जताया
विकास सिंह/आरा:-आरा शहर स्थित धोबीघाट अनांइठ में लोजपा के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।संवाददाता सम्मेलन के दौरान लोजपा नेता ललन यादव ने पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी का विरोध किया। पप्पू यादव कि गिरफ्तार करना नीतीश कुमार का मानवता का शर्मसार करना है।कोरोना काल में जनता के बीच तथा कोरोना के पीड़ित लोगों का मदद करना क्या गलत है?सरकारी अस्पताल हो या निजी क्लीनिक में जाकर पप्पू यादव लोगों का मदद करते हैं,सरकार इस दुख की घड़ी में हाथ खड़ी की हुई है ना रोगी के लिए बेड है ना फॉलोमीटर है।फॉलोमीटर के अभाव में लोग ब्लैक रेट पर खरीदारी कर रहे हैं क्योंकि उनको किसी प्रकार से खरीद कर काम चलाना है लोग दिन प्रतिदिन मर रहे हैं और सरकार गूंगी बनकर बैठी हुई है।राजीव प्रताप रूडी के आवास पर 60-60 एंबुलेंस खड़ी है जिस का पर्दाफाश करने पर पूर्व सांसद को गिरफ्तार किया जा रहा है। गिरफ्तारी का विरोध करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी,सीपीआईएमएल,कांग्रेस पार्टी पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश साहनी का मैं पूरी भरी प्रशंसा करता हूं। अगर सरकार पूर्व सांसद पप्पू यादव को दिया नहीं करती है तो हम सब वादे होकर चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मैं असफल स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा की मांग करता हूं। संवाददाता सम्मेलन में शिव मोहन यादव सुरेंद्र सिंह विक्रांत सिंह और रामकुमार सिंह समेत कई लोग शामिल थे।