18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने के लिये प्रखंडवार स्थलों का चयन किया गया
आरा:-जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा कोविड-19 एवं आपदा के संबंध में अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। जिसमें 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने हेतु प्रखंडवार अतिरिक्त स्थलों का चयन किया गया, जहाँ पर टीकाकरण की सुविधा अगले कुछ दिनों से मिलने लगेगी। जिसमें आरा प्रखंड के प्रताप इंटरनेशनल स्कूल, गोढ़ना रोड ,जैन स्कूल, मिशन स्कूल,माॅडल स्कूल । सहार प्रखंड से उच्च विद्यालय, सहार। जगदीशपुर के संत बरहाना महिला कालेज । चरपोखरी से लाखा़ +2 उच्च विद्यालय बरनी, संदेश माडल हाइस्कूल, कोईलवर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक, कोईलवर, वार्ड नं0 2, मिश्रा टोला। तरारी से उच्च विद्यालय, बड़कागाव, उदवंतनगर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्रखंड कालोनी,एस0जी0 प्रोजेक्ट गल्र्स +2 उच्च विद्यालय, शाहपुर ,बिहिया से प्रायोगिक माध्यमिक विद्यालय, बिहिया ,पीरो से गल्र्स मिडिल स्कूल, गड़हनी से रामदहिन हाईस्कूल, बड़हरा से उच्च विद्यालय, सरैया, बड़हरा। अगिआव से बुनियादी मध्य विद्यालय को चुना गया है। साथ ही हम आपको बता दें कि जीविका दीदी जो कोरोना टीका का पहला डोज ले चुके हैं, उनको टीका का दूसरा डोज दिलाने के संबंध में बी0पी0एम0 जीविका के माध्यम से कार्रवाई करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। जिस गाव पंचायत में कोरोना टीकाकरण के कार्य में बेहतर कार्य किया जाएगा, उस ग्राम पंचायत के मुखिया को टीका चैम्पियन के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिस जीविका संगठन द्वारा लोगों को जागरूक कर कोरोना टीकाकरण में प्रगति लायी जाएगी, वैसे जीविका संगठन को भी टीका चैम्पियन के रूप में सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित करने का कार्य प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी, डी0पी0एम0 जीविका को टीकाकरण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत मुखिया, जीविका समूह को चिन्ह्ति कर अवगत कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी माॅनीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे। कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना अनुभव साझा कर आइकन के रूप में लोगों को कोरोना टीका लेने हेतु जागरूक करने का निदेश दिया गया। जिन लोगों द्वारा कोरोना के टीका का पहला डोज लिया गया है एवं निर्धारित समय के बाद भी दूसरा डोज नहीं ले पाये हैं, उन लोगों का लिस्ट कोविन पोर्टल से निकालकर टीका का दूसरा डोज लेने हेतु सूचित कराने का निदेश सभी अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। कोविड के सामान्य लक्षण होने पर क्या करें एवं गंभीर लक्षण होने पर क्या करें, इस संबंध में पम्पलेट एवं पोस्टर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा तैयार कराया गया है। उक्त पम्पलेट एवं पोस्टर को पब्लिक प्लेस में लगवाने का निदेष सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ताकि लोगों के बीच जागरूकता उत्पन्न हो एवं लोग पैनिक न हो सके।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार मास्क की उपलब्धता हेतु अधियाचना जीविका को करने हेतु निदेशित किया गया। आपदा सम्पूर्ति पोर्टल से बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों के संबंध में चेकलिस्ट निकालकर संबंधित लाभुकों का आधार नं0 एवं मोबाईल नं0 प्राप्त करने, संबंधित बी0एल0ओ0 ,शिक्षक के माध्यम से नियमानुसार लाभुकों का सत्यापन कराने एवं प्रतिदिन पोर्टल पर आनलाइन डाटा इंन्ट्री कराने हेतु सभी संबंधित अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। साथ ही 31 मई 2021 तक सत्यापन का कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। प्रभारी पदाधिकारी, आपदा, भोजपुर एवं अपर समाहत्र्ता, भोजपुर नियमित रूप से मानीटरिंग कर निर्धारित समय के अंदर सत्यापन का कार्य पूर्ण करायेंगे।