छेड़खानी के आरोप में दो मजनू की पीड़िता द्वारा भरे सभा में की गई चप्पल से पीटाई,वीडियो हुआ वायरल

भोजपुर के थाने में पंचायत का दोषी के खिलाफ ऑन स्पॉट फैसला

 

विकास सिंह/आरा:-बिहार के भोजपुर में पंचायत का एक अजीबो-गरीब फैसला सामने आया है। जहां थाना परिसर के अंदर ही पंचायत ने भरी सभा में दोषी को पीड़िता के हाथों सजा दिलाने का अहम फैसला ऑन द स्पॉट सुनाया है।दरअसल जिले के धोबहा ओपी थाना कैंपस से जुड़ा एक वीडियो सोशलमीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़की द्वारा दो युवकों की चप्पल से दे दनादन पिटाई की जा रही है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भीड़ के समक्ष लड़की चप्पल से लागातार दोनों लड़को की पिटाई कर रही है और वहां मौजूद लोग पिछे से और मारों और मारों की हामी भरते नजर आ रहें हैं।जब इस वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि यह वीडियो मंगलवार की दोपहर का है जहां भरे पंचायत ने धोबहा ओपी थाना कैंपस में धुरौंधा गांव के दो युवकों के द्वारा उसी गांव की लड़की के साथ छेड़खानी किया गया था। जहां पंचायत ने फैसला सुनाते हुए दोषी लड़को को पीड़ित बच्ची द्वारा सामाजिक रूप से सजा दिलाते हुए चप्पल और थप्पड़ से पीटाई करवाया और मामले को वही से रफादफा भी कर दिया। जब इस घटना व वायरल वीडियो के संबंध में धोबहा ओपी थाना प्रभारी दिलीप साह से जानने की कोशिश की गई तो वो कैमरे पर बोलने से साफ इंकार करते हुए टेलीफोन पर जानकारी देते हुए बताया कि दो युवकों द्वारा एक लड़की के साथ टोनबाजी किया गया था,जिसे आपसी समझौता करते हुए थाने पर पनिस्मेंट देकर मामले को रफादफा कर दिया गया है। थाने में दोनों ही परिवार की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कोई लिखीत आवेदन नहीं दिया गया है। जबकि कड़ारी पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने भी फोन पर बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लड़कों द्वारा एक लड़की के साथ टोनबाजी की गई थी।जिसे थाने पर लाकर दोनों परिवार के बीच पंचायती कर सुलह समझौता कराया गया है।ताकि दोनों परिवार के बीच आगे कोई बात ना बढ़े। पीड़ित लड़की द्वारा दोषी युवकों को पनिस्मेंट के तौर पर एक दो थप्पड़ मारा गया है,जिससे उसकी गलती का ऐहसास हो सकें और आगे से फिर कोई इस तरह की घटना नही हो। बहरहाल थाने में लोगों से भरी सभा के बीच पीड़ित लड़की के द्वारा दोनों मजनुओं की पिटाई की चर्चा सोशलमीडिया के साथ-साथ शहर में भी काफी तेजी से हो रही है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275