बहू ने कराई ससुराल वाले पर प्रताड़ित का एफआईआर
रमेश/बड़हरा :- स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवना गाव में एक महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है । इसके विरुद्ध महिला के ब्यान पर सास,ससुर व भसुर पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । स्थानीय गाव निवासी अमीरुल हक की पत्नी रूबी निशा ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि हमारी सास ,ससुर व भसुर आए दिन हमारे साथ किसी बात का बहाना बना गाली गलौज देने के साथ मारपीट करते है । जबकि पति हमारे साथ व मेरे पक्ष में रहते है । थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह ने बताया कि महिला प्रताड़ना का प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू के साथ ही जांच में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर बड़हरा पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे केशोपुर गांव के लवकुश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जो कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई का शराबी लोगो के साथ मारपीट व हंगामा कर रहा है।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।