
गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र व कैंप लगाकर 270 लोगो ने लिया वैक्सीन
विशाल दीप सिंह/गड़हनी – गड़हनी भोजपुर पूरे देश में कोरोना का कहर विकराल रूप पकड़ते जा रहा है जिसमें हमारे स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा कर रहे हैं प्रतिदिन कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन जगह जगह कैंप लगाकर दी जा रही है आज बालबांध में 110, पथार मे 90 व गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र में 70 लोगो को वैक्सीन दी गई कुल मिलाकर 270 लोगों को वैक्सीन दी गई ।वहीं एन्टीजेन किट के माध्यम से 150,और टुनेट के माध्यम से 50लोगो का जाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे किया गया। गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सतीश कुमार द्वारा बताया गया कि एन्टीजेन किट जाँच के माध्यम से जो भी जांच हुई है उसमें से एक भी पॉजिटिव नहीं पाए गए यह बहुत अच्छी खबर है मैं आशा करूंगा आइए दिन भी यह रिपोर्ट बनी रहे और टुनेट के माध्यम से जो भी जांच हुई है उसका सैंपल जिला भेज दिया गया है जांच के लिए उसका रिपोर्ट आते ही बताए जाएंगे जो भी पॉजिटिव होंगे उनको उचित दवाइयां दी जाएंगी।डाॅ कुमार ने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन आज नहीं दी गई क्योंकि वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी 18 से 44 वर्ष वाले आयु के लोगों को वैक्सीन लेने के पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है उसके बाद उनको वैक्सिंग दी जाती है बता दें कि रविवार 9 तारीख को 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को 160 लोगों वैक्सीन दी गई और सोमवार 10 तारीख को 18 से 44 आयु वाले लोगों को 150 लोगों को वैक्सिंग दी गई जिन्होंने अपना पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था पहले के अपेक्षा लोगों मे जागरूकता आया है, अपने आप को सेफ रखकर इस कोरोना के जंग मे कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। गाँव गाँव मे जन जागरूकता चलाया जा रहा है।इस लडाई मे सबका सहयोग सराहनीय है।