संविदा स्वास्थ्य कर्मी बुधवार से सामूहिक हड़ताल पर
एहराज अहमद/सहार:- बिहार सरकार द्वारा संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं करने तथा कोविड-19 महामारी के दौरान कर्मियों को दी जाने वाली सुविधाओं में नियमित की अपेक्षा संविदा कर्मियों के साथ भेदभाव को लेकर बुधवार से संविदा कर्मियों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ ने सरकार के समक्ष अपनी 9 सूत्री मांगों को रखा है। जिसमें मुख्य रुप से नियमित कर्मियों की तरह पारिवारिक पेंशन,मानदेय में बढ़ोतरी, कोविड-19 में कार्यरत संविदा कर्मियों का 50 लाख का बीमा है। सहार में कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी चिकित्सा प्रभारी डॉ हरीश चंद्र चौधरी को आवेदन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया है। तथा सरकार से अपनी मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की है। आवेदन देने वाले संविदा कर्मियों में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अमित कुमार,लेखा प्रबंधक सिद्धेश्वर नाथ,वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक उमाशंकर चौधरी,प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक रवि कुमार एएनएम अंशु प्रिया मंजू कुमारी व उषा तथा अन्य हैं।