
पुलिस व दुकानदारों में चल रही लुकाछिपी का खेल
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र बबुरा बाजार में दुकानदारों व पुलिस के बीच दुकान खुला रखने के लिए लुकाछिपी का खेल शुरू हो गया है।हालांकि सरकार के द्वारा कुछ शर्तों के अनुसार दुकान खोलने का छुट दिया गया है फिर भी कोरोना संक्रमण के बीच बिहार बंदी के धज्जियां उड़ा दुकानदारों ने दुकान खोलने से बाज नहीं आ रहे।वहीं पुलिस दुकानदारों से परेशान है जब हड़काने जाती है तो या तो दुकानदार अंदर से ग्राहकों के साथ बंद कर देते हैं या दुकान बंद कर अलग जगहों पर बैठे रहते हैं।और पुलिस के हटते ही फिर अपना कार्य ग्राहकों के बीच शुरू कर देते।जबकि बिहार सरकार के गाइडलाइन निर्देशानुसार कुछ जरूरी सामान की दुकान जिसमें फल,किराना,दवा सहित अन्य कई दुकानदारों को समय के साथ छुट दे रखा है।फिर भी बबुरा पर दोपहर दो बजे करीब बबुरा चौक पर मिठाई,साइकिल,बाइक,होलसेल कपड़ा दुकान सभी खुले रहे।कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के यहाँ शादी विवाह भी चरम पर है जो कि ग्राहकों को कपड़ा, मिठाई, फल,श्रृंगार सहित अन्य चीजों की जरूरत है। आखिर में लोग करे तो क्या करें लोगों के साथ भी मजबूरी है।तो दुकानदार भी अंदर से शटर गिरा बाहर से बंद कर ग्राहकों को जरूरत सामान देकर बाहर निकाल देते।हालांकि पुलिस अपना से कोशिश में रहती है कि समयानुसार लोगों का दुकान खुले लेकिन लोग बाज नहीं आ रहे।पुलिस व दुकानदारों के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है।