
अफवाहों से दूर अधिक संख्या में उत्साहित युवा ले रहे टीका
केंद्र पर दिखी अव्यवस्था संक्रमण का नहीं दिखा भय
एहराज अहमद/सहार :- सहार में रविवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों की टीकाकरण की शुरुआत के बाद से टीका लेने के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सहार में फैली पूर्व के अफवाहों व भ्रांतियों से दूर युवाओं व विशेष रूप से महिलाओं में पहला टीका लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के साथ लोग टीका केंद्र पर पहुंच रहे हैं। परंतु टीकाकरण केंद्र पर पहले दिन से ही देर से टीकाकरण कार्य शुरू होने पर हंगामें के साथ साथ केंद्र पर अव्यवस्था दिखाई दे रही है। रजिस्ट्रेशन केंद्र से लेकर वैक्सीनेशन कक्ष में अफरा तफरी जैसी स्थिति बनी रहती है। हालांकि टीकाकरण का कार्य निबंधन के दौरान मिले नंबर के अनुसार ही कराया जा रहा है परंतु टीकाकरण कक्ष के बाहर मात्र एक गार्ड के होने से लोग बिना संक्रमण के भय काफी संख्या में टीका कक्ष में प्रवेश करते हैं। जिससे टीका कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। केंद्र पर टीका लेने के लिए पहुंची भीड़ के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में टीकाकरण केंद्र पर अफरा तफरी बनी रहती है। हालांकि मौके पर पहुंचकर सहार अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने जायजा लिया साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरीश चंद्र चौधरी को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने की सलाह दी गई। बीसीएम सह प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार के अनुसार सहार सीएचसी में 18 से 44 साल के लोगों का कुल 159 टीकाकरण कराया गया। वही 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों में बजरेया में 80 तथा सहार सीएचसी में 20 सहित सोमवार को कुल 259 लोगों को टीका लगाया गया।