
पचरुखिया गांव में अवैध बालू ढुलाई के मामले में सात ट्रैक्टर्स जब्त
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के पचरुखिया कला गांव में अवैध तरीके से बालू ढुलाई पर बड़ी करवाई करते हुए संयुक्त आपरेशन मे खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार कोईलवर थाना अध्यक्ष कुंवर गुप्ता ने छापामारी कर जिसमें काफी मशक्कत के बाद सात ट्रैक्टर को जब्त किया।जब्त अवैध कमालुचक सोन नदी के दियरा इलाके से बालू ओवरलोड बिना चालान का ही ढुलाई लगातार करते थे। इसकी सूचना खनन पदाधिकारी स्थानीय थाना को हमेशा मिलती रहती थी। खनन पदाधिकारी और स्थानीय थाना कि बड़ी कारवाई से अवैध बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया।सात ट्रैक्टर पकड़ आने से बालू माफियाओं का कमर टूट गई है। जिससे बालू माफिया अपने अपने जगह छोड़ और फरार हो गए हैं।सूत्रों का कहना है कि रात और दिन में भी अभी भी बहुत कमालुचक, फूहां ,सेमरा घाटों पर अवैध बालू उत्खनन का कारोबार जारी है।मिली जानकारी के अनुसार पचरूखियां कला गांव में अवैध बालू माफियाओं के गुर्गों ने अधिकारियों को भला बुरा कहते रहे।वहीं दूसरी ओर ओवरलोड बालू लदे ट्रक चालान बंद होने के बावजूद रातो मे कोईलवर फोरलेन पर कपिलदेव चौक पर अक्सर लोग देखते है। जो कि दूसरे जगहों के चालान लाकर सैकड़ों ट्रक प्रखंड के विभिन्न गांव में बालू लोडिंग की जा रही है। हालांकि ससमाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज की कार्यवाही जारी था।