विभिन्न संगठनों के द्वारा गरीबों को साबुन व मास्क वितरण किया।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा
बड़हरा।बड़हरा प्रखंड के फरना पंचायत के छोटका लौहर गांव मे पैक्स अध्यक्ष व छोटे छोटे संस्थानो द्वारा कोरोना नामक भयावह महामारी से बचने व रोकथाम को लेकर जगह-जगह मास्क तथा साबुन का वितरण कार्यक्रम विभिन्न संगठनों द्वारा चलाया जा रहा है।जो विपत्ति काल में आपसी सहयोग,सद्भाव व भाई चारे को प्रर्दशित करता है।प्रखंड के फरना पंचायत में अलग-अलग संस्थानों की तरफ से कोरोना बचाव सामग्री बांटे गए।और ग्रामीणों को इस महामारी के बारे मे जागरूकता अभियान चलाया।फरना पैक्स की ओर से छोटका लौहर गांव में आयोजित कार्यक्रम में पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने अपने क्षेत्र के सैकड़ों कमजोर वर्ग के लोगों के बीच मास्क तथा लाइफबॉय साबुन का वितरण किया।वितरण में अजय प्रताप सिंह,मंटू सिंह, अरविंद सिंह,रितेश सिंह,विजय सिंह,रंजीत सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

दूसरी तरफ फरना स्थित विकास सेवा संस्थान के संचालक राजदेव सिंह के सौजन्य से बड़ी संख्या में गरीबों के बीच मास्क व साबुन का वितरण किया गया। जहां अजय सिंह, राजकिशोर सिंह,ब्रह्माशंकर पांडेय,लालाबाबू पासवान,अभय सिंह, रवि रंजन सिंह,विकास सिंह,झबलु पांडेय सहित अन्य कई लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।