बीस अवैध बालू लदे ट्रक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- बबुरा कोईलवर फोरलेन पर सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस ने फूहां प्लांट के समीप सड़क मार्ग पर बीस अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़ा।पुलिस के इस कारवाई से अवैध बालू लदे वाहन चालकों व धंधेबाजो मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।स्थानीय थानाध्यक्ष ने सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप दिया ट्रक जब्त कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।