
14 दिनों में कोरोना से जंग लड़कर काम पर लौटे डॉक्टर
एहराज अहमद/सहार:- सहार सीएचसी में पदस्थापित डॉक्टर विजय कुमार दास कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर 14 दिन बाद सहार सीएचसी में काम पर लौट आए हैं। डॉ विजय दास बीते दिनों 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिससे अस्पताल में डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों में चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। डॉ ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि संक्रमित होने पर वे घबराए नहीं।उन्होंने भी खुद को परिजनों से दूर रखा ज़रूरी दवा ली,डॉक्टरो की सलाह पर जांच जरूर कराएं। हालांकि उन्होंने बताया कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी वे संक्रमित हुए परंतु अब पूरी तरह सुरक्षित हूं। डॉक्टर ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोरोना एक महामारी है इससे बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं साथ ही पब्लिक एरिया में डबल मास्क जरूर पहनें।