
पप्पू यादव पर हुए मुकदमा को लेकर जाप का सांकेतिक प्रदर्शन
विकास सिंह/आरा:-छपरा के अमनौर थाना मे हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर फर्जी मुकदमे के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जाहिर किया।तीन सूत्री मांगों को लेकर लॉकडाउन का पालन करते हुए प्रदर्शन किया गया।जाप के युवा अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव ने कहा कि माननीय पप्पू यादव का फर्जी मुकदमा वापस लेना चाहिए क्योंकि इस महामारी में सड़क पर उतर सबकी मदद करते चल रहे हैं।एम्बुलेंस सिलसिले मे जब वो छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के दफ्तर में पड़ी 39 एंबुलेंस का पोल खोलने का काम किया था तब उन पर सरकार के गलत नीति के इशारे से एफ आई आर दर्ज करा दिया गया जो सरासर एक राजनीति मुकदमा है जो सरकार को जल्द वापस ले लेनी चाहिए।पप्पू यादव गरीब गुरबा का नेता है जो सभी धर्मों का मदद करते हैं चले आ रहे हैं। जन अधिकार पार्टी के छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि एक तो बिहार के सारे नेता अपने घर में घुसकर कोरोना से बचाव कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगतार बिहार के सभी जिलों में जा, जा कर गरीब मरीजों को ऑक्सीजन, दवाई और आर्थिक मदद कर रहे हैं। उसी सिलसिले मे जब वो छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के दफ्तर में पड़ी 39 एंबुलेंस का पोल खोलने का काम किया, तब उन पर सरकार के इशारे से एफ आई आर दर्ज करा दिया गया। क्या यह बात बिहार हित में सही है? वहीं दूसरी तरफ तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं है, न पर्याप्त मात्रा मे दवाई की व्यवस्था है। गरीब लोग तड़प तड़प कर मरने पर मजबूर है।अभी 4 दिन पहले महादेवपूर् निवासी विजेंद्र महतो की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन न होने के कारण हो गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कुव्यवस्था के कारण ना जाने कितने बिजेंद्र महतो की मौत प्रतिदिन हो रही है। वही रितेश कुमार ने स्थानीय विधायक पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब तरारी विधायक सुदामा प्रसाद पिछले 5 मई को ही मुख्यमंत्री को अपनी राशि का प्रयोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सामिटर , मास्क सहित तमाम स्वास्थ्य संबंधी उपकरण देने का बात किए हैं तो 10 तारीख हो गया उनका अक्सीजन सिलेंडर सहित तमाम व्यवस्था कहां गया?
मेरा मांग है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर हुए फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए और तरारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, दवाई और बेड की व्यवस्था किया जाए,ताकि गरीब लोगों का इलाज तरारी में ही हो सके।
और वैश्विक महामारी में भाजपा सांसद द्वारा अपने घर मे 39 एम्बुलेंस रखे जाने पर महामारी एक्ट के तहत छपरा सांसद सांसद राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी हो।सांकेतिक प्रदर्शन में छात्र समागम कमेटी के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्ठू यादव, दीपक चौबे गोविंद शर्मा उपस्थित थे।