
सोशल मीडिया ग्रूप के माध्यम से लोगों की मदद की जा रही है
आरा:- करोना महामारी के दौरान सोशल मीडिया के जरिये केंद्र सरकार , विभिन्न राज्य सरकारो के अधिकारियों एवं इनके विभिन्न अस्पतालों से समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों की मुफ्त में मदद की जा रही है। इन सोशल मीडिया के ग्रुप एडमिन इंजीनियर निशि कांत राय, पेशा – विभागीय प्रबंधक सह सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजयुमो बिहार, सह एडमिन – ई विकाश रंजन ओझा, ई सन्दीप तिवारी अनगढ़, समीर श्रीवास्तव, पवन अर्पित हैं। साथ ही इन ग्रूपों में कोविड फाइटर (ये ग्रुप पूरे भारत में जरूरतमंदों को ICU,ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेण्डर, रिफिलिंग, दवा, प्लाज्मा दिला रहा है) ,दूसरा ग्रुप -कोविड हेल्प (ये ग्रुप शाहाबाद क्षेत्र में ICU,ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन सिलेण्डर, रिफिलिंग,दवा, इंजेक्शन, प्लाज्मा दिला रहा है) शामिल है । हम आपको बता दें कि ये दोनों ग्रुप के सदस्य निजी खर्चे पर काम कर रहे हैं। अभी तक सम्पूर्ण भारत मे 638 लोगो को ऑक्सीजन,ICU बेड, 1245 लोगो को ऑक्सीजन सिलेण्डर,ऑक्सीजन रिफिलिंग, 378 लोगो को दवा इंजेक्शन, 52 लोगो को प्लाजमा दिला चुका है) । ग्रुप में इंजीनियर, डॉक्टर, कोर्ट रजिस्ट्रार, प्रबंधक, वित्तीय विशेषज्ञ, समाजिक कार्यकर्ता, उद्धमी, सरकारी नौकरीपेशा सहित विद्यार्थि भी जुड़े हैं।
पुरानी तस्वीर
इंजीनियर निशि कांत, विकाश ओझा, मनीष प्रकाश, पाणिनि तिवारी और संदीप अनगढ़ द्वारा शुरू किया गया ये ग्रुप आज इतना बड़ा हो गया है की भारत के विभिन्न कोनो से ग्रुप से लगभग 300 सदस्य जुड़े है जिनमे प्रमुख हैं । इंजीनियर निशि कांत राय , संदीप तिवारी अनगढ़, विकास ओझा, समीर श्रीवास्तव, मनीष प्रकाश रमेश सुदामा,पवन अर्पित, सुशांत मिश्रा, पवन विजय राहुल कुमार, पाणिनि तिवारी, मृगांक अंकित चौबे, आशुतोष मिश्रा, योगेश सिंह, सृष्टि रतन राय, विनय ओझा, विवेक शाही अमितेश राय,अभिषेक गुप्ता, प्रियरंजन शर्मा, इंजीनियर प्रवीण पांडेय, अनु शक्ति सिंह, मेघा, दीपिका दीक्षित प्रीति श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह , कुमार मंगलम, प्रतीक विराट, शैलेश राय, कौशल यादव, नितेश सिंह, ,धीरज कुमार राय के साथ अन्य लोग शामिल है।