सदर अस्पताल का निरीक्षण

विकास सिंह/आरा:-आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण ज़िला पार्षद व प्रवक्ता युवा राजद धनंजय कुमार सिंह और महागठबंधन के प्रत्यासी क्यामुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया । क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आयें हुयें मरीजों एवम उनके परिजनों से मुलाकात किया और बात- चित कर के उन्हें चिकित्सकिय सहायत्या उपलब्ध करवाया।इसस दौरान दौलतपुर, महकमपुर बारा, सहित बडहरा प्रखंड के भी विभिन्न स्थानों से आयें हुयें लोगों से भी मुलाकात कर के उनकी यथासंभव सहायत्या किया।इस दौरान भोजपुर के सीएस और डीएस दोनों अस्पताल में मौजुद नहीं थें।सीएस ऑफिस के कर्मचारी से पुछने पर उन्होंने बताया कि टीकाकरण की जाँच करने गयें हैं और डीएस साहब रविवार के चलतें पटना से नहीं आयें हैं।भोजपुर जिला पदाधिकारी उसी समय अस्पताल में जाँच करनें के लिए आयें थें।जब वे लावारिश सेवा केन्द्र की तरफ जांच कर रहें थें उसी समय इमरजेन्सी के प्रभारी डॉक्टर के एन सिन्हा इमरजेन्सी के बाहर ऑक्सिजन चढा रहे मरीजों को अन्य स्थानों पर व्यवस्थित करा रहें थे।जिलाधिकारी महोदय के जानें के तुरंत बाद वह भी चलें गयें। इमरजेन्सी में डॉक्टर बैठे हुए थे और मरीजों को देख रहें थे । परंतु अस्पताल में एक भी कर्मचारी ऐसे नजर नहीं आयें जो मरीजों अथवा उनके परिजनों को मदद करें । परिजन अपनें मरीजों को स्वयं गोद में या स्ट्रेचर पर उठा कर यहाँ से वहां ले जा रहे थे । सी एस साहब फोन भी नही उठा रहे थें । एक भी वार्डो में कम्पाउडर या वार्ड- ब्वाय नहीं थें । सबकुछ भगवान भरोसे । दुर्भाग्य है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री इस ज़िले के प्रभारी मंत्री है । और इस ज़िले से राज्य और केंद्र में भी मंत्री है लेकिन ज़िले वासियों को उनके हाल पर छोड़ कर यह लोग मुँह- छुपा कर पता नहीं कहाँ और क्यों बैठे हैं । बिहार के स्वास्थ्य मंत्री को तो ईस्तिफा दे देना चाहिए या मुख्यमंत्री में ईतनी हिम्मत है कि उनसे कहें कि क्यों ईस तरह की स्थिति है पब्लिक- डोमेन में आकर बतायें अन्यथा इन्हें बरखास्त कर दे ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275