
बाइक सहित 30 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रुपेश/कोईलवर :- प्रखंड अंतर्गत गीधा ओपी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर 30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर रोजाना शराब पहुंचाने का कार्य करता है थाना अध्यक्ष को इसकी गुप्त सूचना मिली और थाना अध्यक्ष ने अपनी गश्ती दल के मुख्य सड़क पर तैनात कर दिया और मोटरसाइकिल सहित दो शराब कारोबारी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया।उस से पूछताछ भी की गई।तो शराब कारोबारी ने सारा पोल खोल दिया और वह बताया कि रोजाना हम लोग शराब लेकर और दूसरे जगह पहुंचाने का कार्य करते हैं। शराब कारोबारी का नाम शिव मंदिर यादव का पुत्र विद यादव बताया जा रहा है दूसरा जय किशोर सिंह के पुत्र विमल कुमार बताए जाता है।जो रोजाना शराब खरीद बिक्री करते हैं और शराब की खेप पहुंचाते भी हैं इसी दरमियान गीधा के पेट्रोल पंप के समीप गश्ती दल पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।