भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अग्नि पीड़ितों को राहत सामाग्रीयां मुहैया कराई।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत बबुरा टांड़ी के विगत दिनों धानुक टोली मे झोपड़ीनुमा घरों में आग लगने से आधा दर्जन गरीब लोगों को हजारों की संपत्ति व खाने पीने का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।इसी कड़ी में अगलगी के पीड़ित परिवार के समक्ष भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया।

जिससे इस बात की सूचना भाजपा मंडल बबुरा अध्यक्ष रंजीत कुमार के टीम को लगी वैसे ही अग्नि पीड़ितों के बीच समाज सेवी भाजपा नेता सूर्य भान सिंह के द्वारा राहत सामग्री भोजन का अगलगी परिवार गरीबों के वितरण किया गया।जिसमें इस मौके पर भाजपा मंडल के टीम में उपस्थित चंदभान सिंह,बबुरा भाजपा मंडल अध्य्क्ष रंजीत कुमार गुप्ता, वरूण सिंह, अमरजीत सम्राट, राहुल साह,जीत प्रकाश, संजीव कुमार सिंह, बिट्टू सिंह सहित अन्य कई लोग इस मौके पर उपस्थित हुए थे।