दो वाहन के टक्कर में वृद्ध व्यक्ति की मौत पसरा मातम
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना बलुआ सलेमपुर सड़क मार्ग पिपरपांति गांव के समीप रविवार की दोपहर में ऑटो और डंफर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।जिसमे वाहनों की टक्कर मे एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई।सड़क मार्ग पर दुर्घटना होते ही अफरातफरी के साथ परिजनों में कोहराम मच गया।आपको बता दें कि धोबहा ओपी क्षेत्र के मनीराय के टोला गांव निवासी शिवमुनि यादव और ऑटो चालक जीतन सिंह बलुआ बाजार से अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान सलेमपुर के तरफ से आ रही अनियंत्रित डंफर ने ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान वृद्ध शिवमुनि यादव 65 वर्ष, पिता स्वर्गीय बृज यादव के घटनास्थल पर ही मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक जीतन सिंह 35 वर्ष पिता राम सकल सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।स्थानीय लोगों ने आननफानन मे इलाज कराई।मिली जानकारी अनुसार मृतक शिवमुनि यादव के पांच पुत्र अभय कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, योगेंद्र कुमार यादव, अशोक कुमार यादव और भीम यादव हैं, जो खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।अचानक सड़क दुर्घटना मे वृद्ध की मौत के बाद पत्नी कलावती देवी सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।सड़क दुर्घटना में वृद्ध व्यक्ति के मौत से गांव में गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया है।