
सहार में 18 पार के लोगों को लगा टीका
एहराज अहमद /सहार : –सहार में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण की शुरुआत रविवार से शुरू हो गई जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की उम्मीद जताई जा रही है। सहार में 18 से 44 साल के व्यक्तियों में इस टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि पहले से कोविन पोर्टल पर निबंधित युवाओं को इस टीकाकरण का लाभ मिल सका। सहार में प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक रवि कुमार की देखरेख में पोर्टल पर निबंधित कुल 110 युवाओं को टीका दिया गया। रविवार को सहार अस्पताल परिसर में सुबह 10:00 बजे से ही युवाओं की टीका लेने के लिए भीड़ देखी गई परंतु अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने तथा जिले से वैक्सीन ससमय नहीं पहुंच पाने के कारण लोगों को सीएचसी से लौटना पड़ा। हालांकि देर से करीब 2:00 बजे टीकाकरण की शुरुआत की गई। इस दौरान सहार अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी भी केंद्र पर मौजूद रहे। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रबंधन का कार्य देख रहे अमित कुमार ने बताया कि रविवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है जिसमें पूर्व से निबंधित कुल 110 लोगों का टीकाकरण कराया गया है। सोमवार को भी पूर्व से निबंधित लोगों का सीएचसी में ही टीकाकरण कराया जाएगा।