200 सौ में आये 270 अंक वीर कुंवर सिंह विवि
शुभम सिन्हा/आरा:- वीर कुंवर सिंह विवि द्वारा स्नातक पार्ट थ्री 2017-20 का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन ऐसे बहुत से छात्र है जिनका रिजल्ट अभी भी वेबसाइट पर शो नहीं कर रहा है। इसके साथ ही रिजल्ट में गड़बड़ी नहीं होने के लाख दावें करने वाली विवि फिर से फेल नजर आई। मालूम हो कि इस बार भी सैकड़ों विद्यार्थियों का रिजल्ट विभिन्न कारणोंं की वजह से पेंडिंग है। लेकिन जिन छात्रों का रिजल्ट आया है। उनके अंकपत्र में गड़बड़ी कर दी गई है। परीक्षा देने के बाद भी कई विद्यार्थियों को अनुपस्थित कर दिया गया है। महाराजा कॉलेज के छात्र मोहित ने बताया की उसने इतिहास आनर्स में सभी पेपर की परीक्षा दी थी। लेकिन पांचवें पेपर का अंक नहीं चढ़ाया गया है। इस तरह उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करना पड़ेगा। वहीं आपको बता दें कि इतना ही नहीं बल्कि एक विद्यार्थी के आनर्स के चार पेपर में कुल चार सौ अंक की जगह दो सौ लिखा गया है। वहीं कुल दो सौ में उसे 270 अंक दिए गए है। विद्यार्थियों ने बताया कि रिजल्ट के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा जल्दबाजी में खानापूर्ति की गई है। हालांकि विवि इसे टेक्निकल त्रुटी बता रही है।