विवि परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित
शुभम सिन्हा/आरा:- कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्यालय स्थित परिसर में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। इसकी जानकारी कुलानुशासक डॉ शिव परसन सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि विवि को आगामी 16 मई तक बंद कर दिया गया है। इस अवधि में किसी व्यक्ति का प्रवेश सख्त वर्जित है। विश्वविद्यालय के कर्मी गेट नंबर एक पर अपना परिचय पत्र दिखाकर प्रवेश करेंगे। वहीं जिन कर्मियों को बुलाया जा रहा है उनके लिए पास निर्गत किया गया है।