अवैध बालू की ढुलाई से ग्रामीण परेशान

रमेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में ग्रामीण सड़क, गली मोहल्ले व खेतों से अवैध बालू लदे वाहन के ढुलाई धूल ,गरदा,तेज आवाज से ट्रैक्टर चालक के गाना बजाने से अनेक गांव के ग्रामीणों मे काफी आक्रोश व्याप्त हो गया।मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाना के सोन नदी के रैयती किसानों के जमीन कमालुचक दियरा, सेमरा इलाके में बालू माफियाओं ने पोकलेन मशीन व मजदूरों अवैध बालू उत्खनन हजारों वाहनों के द्वारा बालू की ढुलाई कर पचरुखिंया कला ,राजापुर, दौलतपुर गांव के ग्रामीण सड़क,गली मोहल्ले से अंधाधुंध किया जा रहा है।जिसमें गांव के ग्रामीणों को बालू लदे ट्रैक्टर चालक द्वारा धूल गरदा उड़ने से आखों मे जलन, सांस लेने में तकलीफ, तेज आवाज में गाना,दुर्घटना घटित होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हालांकि स्थानीय पुलिस ने विगत दिनों कमालुचक दियरा से अवैध बालू उत्खनन कर रहे एक पोकलेन मशीन व एक ट्रैक्टर को जब्त कर दस बालू माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है।लेकिन बालू माफिया पुलिस को चुनौती देते हुए अवैध बालू घाटों पर पोकलेन मशीन द्वारा अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है।और बालू लदे वाहनों के ढुलाई से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।वहीं दूसरी ओर बड़हरा क्षेत्र के फूहां सबलपुर ग्रामीण सड़क मार्ग पर अवैध बालू लदे वाहन धंधेबाजों व ग्रामीणों मे हाथापाई व धक्का मुक्की होने का मामला सामने आया है।जो कि ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू लदे धंधेबाजो को सड़क मार्ग से नहीं जाने का मना करने पर मारपीट के लिए उतारू हो गए थे।अभी विगत दिनों ही बालू लदे वाहनों को रोके जाने पर विशुनपुर के तीन किसानों को मारपीटकर गंभीर जख्मी कर दिया था जो किसानों ने स्थानीय थाना में अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराई थी।हालांकि अवैध बालू धंधेबाजो से आजिज होकर मोबाइल द्वारा ग्रामीणों ने भोजपुर डीएम, एसपी,थाना में सूचित किया है लेकिन अवैध बालू धंधेबाजो के खिलाफ कारवाई नही होने से ग्रामीणों मे आक्रोश फैल गया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275