
खबर का हुआ असर , बबुरा बाजार में लॉकडाउन तोड़ने वाले दुकानदारों को चेताया गया
खबर का असर ….
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के बबुरा बाजार में रविवार की दोपहर कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार मेें लगे लॉकडाउन के दौरान दुकान खुला पाया गया एवं ग्राहक व बाइक सवार लोगों को बिना वजह के घुमते रहने व मुंह में मास्क नहीं पहनने वालो को प्रशासन ने फटकार लगाई ।आपको बता दें कि बबुरा बाजार पर बिहार सरकार के आदेशानुसार व लॉकडाउन उल्लंघन कर बबुरा बाजार में दुकान खुला रहने पर विगत दिनों लिखा गया था जो खबर चलते ही पदाधिकारियों की नींद टूटी।सभी पदाधिकारियों ने अगले आदेश तक दुकान बंद करने का फरमान सुनाया। इस मौके पर अंचलाधिकारी जयवरधन गुप्ता, सीओ रामवचन राम,थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह ने सभी दुकानदार लोगों को अंतिम बार चेतावनी जारी कर छोड़ा।साथ ही लोगों ने लाउडस्पीकर के सहारे कहा कि बिहार सरकार के आदेशानुसार दुकान खुला रखें नहीं तो पकड़ने जाने पर सभी दुकान को अगले आदेश तक सील व दुकान मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार बबुरा बाजार में जब पदाधिकारी उपस्थित हुए उस समय दुकानदारो व ग्राहकों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।वहां पदाधिकारियों को पहुंचते ही सभी दुकानदार लोगों ने ग्राहकों को अंदर से बंद कर लिया।हालांकि सभी पदाधिकारियों ने अंतिम बार चेतावनी देते हुए लॉकडाउन मे बिहार सरकार के आदेश को पालन करने का आदेश दिए।उपस्थित पदाधिकारियों मे अंचलाधिकारी रामवचन राम,सीओ जयवरधन गुप्ता,थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौजूद रहे।