भोजपुर जिले के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कोविड के मरीज हेतु ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
आरा:-भोजपुर जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया गया सूचना के अनुसार वर्तमान में जिले के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में कोविड के मरीज हेतु ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रतिदिन लगभग 200 से ढाई सौ ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति जिले को हो रही है जिसे कोविड वार्ड, आइसोलेशन सेंटर,इमरजेंसी वार्ड,एसएनसीयू एवं प्राइवेट अस्पतालों में आवश्यकतानुसार वितरित किया जाता है ।अब तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन लगभग 3000 कोरोना की जांच कराई जा चुकी है ।इसमें वर्तमान में एक्टिव केस 819 है जिसमें 742 होम आइसोलेशन में हैं एवं डीसीएचसी में 68 मरीजों को भर्ती किया गया।आइसोलेशन सेंटर में 9 मरीज हैं एवं 7 मई तक होम आइसोलेशन वाले 140 मरीज 11 दिन पूरा करने पर स्वतः डिस्चार्ज की सूची में शामिल हुए है।