
शादी समारोह में सम्मिलित होने आया अधेड़ को जमीनी विवाद में 35 नंबर वार्ड कमिश्नर के पुत्र ने मारी गोली,जख्मी
विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिम नगर मोहल्ला में पांच की संख्या में आये बदमाशों ने एक अधेड़ को सोए हुए अवस्था में मारी तीन गोली।गोली लगते ही अधेड़ खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज हेतु आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया जहां जख्मी अधेड़ का इलाज संभव हो सका। जख्मी अधेड़ का ऑपरेशन कर गोली निकाला गया फिलहाल गोली लगने से जख्मी अधेड़ का स्थिति खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ बक्सर जिला के नई बाजार का रहने वाला बताया जा रहा है। नई बाजार निवासी स्वर्गीय सरयू साव का 60 वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर गोंड है।जख्मी अधेड़ का चार लड़का और दो लड़की है।घटना के संबंध में जख्मी अधेड़ के परिजनों ने बतायाहै कि जख्मी अधेड़ एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आरा आया हुए थे जिसमें जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ को गोली मारी गई है जिसमें तीन गोली लगी हुई है जो पेट नाभी और जांघ में गोली लगी हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 35 के वार्ड कमिश्नर के पुत्र समेत पांच की संख्या में आए बदमाशों ने गोली मारी है। पिछले बार भी इन लोगों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें बड़े भाई के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई को गोली मारी गई थी जिसमें छोटे भाई को दो गोली लग गई थी लेकिन उनका भी आपरेशन कर गोली निकाल लिया गया था और जान बच गई थी। जबकि इस मामले पर सदर डीएसपी पंकज रावत से पूछा गया तो उन्होंने बताया गया है कि बदमाशों के द्वारा किसी और को टारगेट किया गया था लेकिन गलती से एक अधेड़ को गोली लग गई है। परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि वार्ड कमिश्नर के पुत्र और 5 की संख्या में आए बदमाशों ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया है पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है।