अवैध बालू उत्खनन करनेवाले 10 बालू माफिया पर मामला दर्ज
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र मे विगत दिनों शुक्रवार को कमालुचक दियरा घाट पर अवैध बालू उत्खनन कर रहे भोजपुर डीएसपी, खनन इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर कमालुचक दियरा मे अवैध बालू उत्खनन मे लगे एक पोकलेन मशीन व एट ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही सैकड़ों ट्रैक्टर का हवा निकाल दिया था।वहीं पुलिस व खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने पोकलेन मशीन व ट्रैक्टर जब्त करने के साथ ही अवैध बालू उत्खनन करानेवाला दस बालू माफियाओं के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया है।जो कि अवैध बालू उत्खनन करानेवाला हथियारबंद बदमाश पचरुखिंया कला गांव के बालू माफिया बताया जाता है।पुलिस ने जितने भी बालू माफियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है इनलोगों के पहले से स्थानीय थाने में दस कांड मे फरार चल रहे आरोपी हैं जो पुलिस को ठेंगा दिखा चुनौती दे बालू उत्खनन मे लगे हुए हैं।वहीं पुलिस दर्जनों कांड में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करना मुनासिब नहीं समझा।वहीं दूसरी ओर शनिवार को भी कमालुचक दियरा मे पोकलेन मशीन द्वारा अवैध बालू उत्खनन जारी है।सूत्रों के मुताबिक अवैध बालू माफियाओं ने बालू उत्खनन करने के लिए दर्जनों पोकलेन मशीन को झाड़ियों में छुपा रखा है।जो कि पुलिस को घटनास्थल से हटते ही अपने कार्य में लग गए।स्थानीय पुलिस बालू माफियाओं विरुद्ध मामला दर्ज कर ठंडा बस्ते में डाल दिया है।