ओवरलोड अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के फूहां बाजार से पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पक़डा।पुलिस को सूचना मिली कि बड़हरा व कोईलवर सोन नदी दियरा इलाके से अवैध बालू उत्खनन जारी है और सभी अवैध बालू लदे वाहन फूहां बाजार से निकलने वाली है।जो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टर को पक़डा।पुलिस के इस कारवाई से अवैध बालू लदे वाहन चालकों व धंधेबाजों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया।पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।