बेटी की डोली उठाने से पहले उठी पिता की अर्थी हुआ मंगल मे अमंगल पसरा मातम
रुपेश/कोईलवर:- थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई।मृत व्यक्ति नगर पंचायत के वार्ड 14 के निवासी राम सिंह माली के पुत्र बुधराम माली उम्र 54 वर्ष बताया जाता है।मिली जानकारी के मुताबिक बुधराम माली के बच्ची के शादी होने वाली थी। जिसमें शुक्रवार रात्रि को हल्दी कलश उनकी बच्ची का हो रहा था इसी दरमियान कही बाहर निकल थोड़ी सी शराब भी पी रखा था।मृत व्यक्ति ने अपने घर से निकलकर बोले कि सोने जा रहे हैं लेकिन अनहोनी की कुछ और ही मंजूर था। अपनी मौत को गले लगाने का तैयारी मृत व्यक्ति रचा आ रहा था। वही शराब के नशे में बाबुरवानी घाट से निकलकर कोईलवर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया । नशे में धुत में एक पटरी से दूसरे पटरी पर पार करने के दरमियान अधेड़ व्यक्ति ट्रेन के चपेट में आ गया वहीं रात्रि में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जब सुबह हुआ तो उसका परिजन व नाते रिश्तेदार उसे खोजबीन करने लगा।इधर शनिवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की मृत होने की खबर आग की तरह फैल गई। परिजनों ने खोजबीन.करते हुए रेलवे लाइन पर पहुंचे जो कि कटे हुए व्यक्ति की पहचान जिसकी शादी होने वाली थी वह बच्ची और उसकी माता दोनों परिवार के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे देखा कि उसके पिता का ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। वही इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं इसकी सूचना रेलवे कर्मचारी विनोद कुमार ने जीआरपीएफ को सूचना दी रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच अपने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। वही नहीं बच्ची की शादी देख पाया और नहीं हल्दी देख पाया बेटी के डोली उठाने से पहले ही पिता की अर्थी उठ गई। शादी होने वाली बच्ची के पिता ट्रेन के चपेट में आ गया और मौके पर ही मौत हो गई।शादी होने वाले घरों में गीत शहनाई के बदले ऐसी घटना हो जाने से हाहाकार मचा हुआ था।